उत्तराखंड: इस जनपद में 15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में होली (छलड़ी) का त्यौहार 15 मार्च (शनिवार) को मनाया जाएगा। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मैनुअल गवर्नमेंट आर्ड्स के पैरा-147 के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों (बैंक और कोषागार/उपकोषागार को छोड़कर) में 15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि ऐसे विद्यालयों और संस्थानों में 15 मार्च का अवकाश लागू नहीं होगा, जहां सीबीएसई या किसी अन्य विभाग/आयोग की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड