वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में रेड अलर्ट जारी

वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में रेड अलर्ट जारी

देहरादून। होली पर वन्यजीवों के शिकार की आशंका को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजाजी में शिकार के लिहाज से अतिसंवेदनशील और संवेदनशील माने जाने वाले स्थानों पर वनकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।

राजाजी पार्क की सभी रेंजो में  सघन पेट्रोलिंग के आदेश जारी किए गए हैं। रात्रि गश्त को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए हैं। पार्क की हरिद्वार, चीला व मोतीचूर रेंज में गुरुवार को तैयारियों को परखा गया। चीला रेंज के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि होली को देखते हुए सभी वन कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड