ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दिया अपने पद से इस्तीफा

ब्रेकिंग: कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने दिया अपने पद से इस्तीफा

देहरादून। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा जिस प्रकार से वातावरण बनाया गया। आज साबित करना पड़ रहा है कि उत्तराखंड के लिए किया योगदान दिया।
राज्य आंदोलन में लाठियां खाई। ऐसे व्यक्ति को टारगेट बनाया जा रहा है। आहत हूं, ऐसे में मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह सीएम धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। इस दौरान प्रेसवार्ता कर वह भावुक नजर आए।

उल्लेखनीय है कि पर्वतीय समाज के प्रति विधानसभा में टिप्पणी करने के बाद वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जबरदस्त तरीके से ट्रॉल हो रहे थे, आखिरकार आज उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड