पेयजल की समस्याओं के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, हर जिले में बनेंगे कंट्रोल रूम

पेयजल की समस्याओं के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, हर जिले में बनेंगे कंट्रोल रूम

देहरादून। हर साल गर्मियों के आते ही लोगों को पेयजल की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए सचिव पेयजल शैलेश बगौली ने पेयजल की समस्याओं के निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को लोगों की पेयजल की समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने निर्देश दिए हैं कि हर जिले में पेयजल उपलब्धता, लीकेज और पेयजल से संबंधित अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए। जिसे कॉल सेंटर के रूप में संचालित किया जाएगा। उक्त कंट्रोल रूम में जल संस्थान और जल निगम के सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। नोडल अधिकारियों द्वारा समयबद्ध रूप से प्राप्त शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

सचिव बगोली ने पेयजल टैंकरों की नियमित साफ-सफाई के साथ जीपीएस (GPS) की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि जलापूर्ति सुचारू रूप से हो सके। हर डिवीजन में पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जल अपव्यय और लीकेज की समस्या के समाधान के लिए दिनांक एक अप्रैल से 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की नियमित रूप से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड