उत्तराखंड : ये हो सकते है नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को हो रहा समाप्त

उत्तराखंड : ये हो सकते है नए मुख्य सचिव, राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को हो रहा समाप्त

देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में मुख्य सचिव की कुर्सी किसे मिलेगी इसको लेकर प्रदेश में चर्चा तेज है। राधा रतूड़ी को इससे पहले दो बार विस्तार दिया जा चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि वरिष्ठता के आधार पर शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं।

आनंद बर्द्धन 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड प्रशासनिक सेवा में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनकी वरिष्ठता के चलते उनके मुख्य सचिव बनने की संभावना मजबूत मानी जा रही है। इसके अलावा दो अन्य वरिष्ठ IAS अधिकारी भी मुख्य सचिव पद की दौड़ में शामिल हैं। इनमें 1997 बैच के IAS आरके सुधांशु और एल फेनई प्रमुख हैं। हालांकि, वरिष्ठता के आधार पर आनंद बर्द्धन का चयन अधिक संभावित माना जा रहा है।

वहीं सूत्रों की मानें तो मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन किया है। मुख्य सूचना आयुक्त पद के चयन की प्रक्रिया गतिमान है। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सरकार मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है। इस बीच राधा रतूड़ी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से भी मुलाकात की है। जिससे रतूड़ी को नई जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड