उत्तरकाशी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 16 अप्रैल को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर सिल्क्यारा उत्तरकाशी पहुंचेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 16 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11:40 बजे स्यालना हैलीपेड पर उतरने के बाद 12:00 बजे सिल्क्यारा टनल के ब्रेकथ्रू होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम, सुरंग का निरीक्षण और नवनिर्मित बाबा बौखनाथ मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपराह्न 1:50 बजे वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।