हार के डर‌ से टाले जा रहे हैं पंचायत चुनाव : धीरेंद्र प्रताप

हार के डर‌ से टाले जा रहे हैं पंचायत चुनाव : धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस मुख्यालय में कहा पंचायत के चुनाव भाजपा इसलिए टाल रही है क्योंकि उसे हार का डर है।

उन्होंने कहा भाजपा जानती है कि नगर पंचायत के चुनाव में कोई अपेक्षित नतीजे नहीं आए थे किसी तरह से हेरी हेरा फेरी करके कुछ सीटै ज्यादा जीत ली लेकिन जनता का अपेक्षित समर्थन नहीं था।

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की की पंचायत में लोकतंत्र जल्द बहाल करें। इससे पहले कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जय किशन के निधन पैर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा वह कांग्रेस के जांबाज नेता थे उनकी अध्यक्षता में दिवंगत कांग्रेसी नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह, कांग्रेस प्रवक्ता गिरीश चंद्र हिन्द्वान, कांग्रेस सचिव नरेंद्र सोठियाल समेत अनेक पार्टी नेता मौजूद थे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड