देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने राज्य आंदोलनकारी डीडी पांडे के निधन पर दुख व्यक्त किया है।
डीडी पांडे का शुक्रवार को दिल्ली में दिमाग की नस फटने से
देहांत हो गया था। वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि डीडी पांडे ने राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया था। वे उत्साही युवक थे और सभी राज्य आंदोलन के कार्यक्रमो में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड आंदोलन ने अपने एक शानदार योद्धा को खो दिया है ।
पांडे की शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट में अंत्येष्टि कर दी गई। इस मौके पर कई प्रमुख राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे । जिनमे देव सिंह रावत, सत्येंद्र रावत, राजेंद्र रतूड़ी, दाताराम चमोली, प्रमुख रूप से शामिल है। इस बीच दिल्ली लोकदल के महासचिव मनमोहन शाह ने डीडी पांडे के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है और कहा उनके निधन से राज्य आंदोलनकारी शक्तियां कमज़ोर हुई है।