उपाध्यक्ष बिष्ट ने यूआरआरडीए के अधिकारियों व अभियन्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

उपाध्यक्ष बिष्ट ने यूआरआरडीए के अधिकारियों व अभियन्ताओं के साथ की समीक्षा बैठक

देहरादून। उत्तराखण्ड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूआरआरडीए) के मुख्य अभियन्ता संजय कुमार पाठक द्वारा अवगत कराया गया कि शनिवार तीन मई को उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद द्वारा यू०आर०आर०डी०ए० कार्यालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण किये जाने के साथ-साथ योजना की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चियन के सम्बन्ध में यू०आर०आर०डी०ए० के अधिकारियों, क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं, गढ़वाल / कुमाऊँ एवं समस्त वृत्तीय अधीक्षण अभियन्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि समस्त अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाये। मार्ग पर बी०सी० के कार्य के दौरान सम्बन्धित कनिष्ठ अभियन्ता कार्यस्थल पर ही रहें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। यदि गुणवत्ता सम्बन्धी कोई शिकायत प्राप्त हो तो सम्बन्धित क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता टीम के साथ कार्यस्थल पर जाकर शिकायत का निराकरण करायें।

पीएमजीएसवाई-4 में चयनित बसावटों हेतु डी०पी०आर० तैयार कर स्वीकृति की कार्यवाही की जाये। इसके अतिरिक्त आपदा से हुई क्षतियों के पुनस्थापन हेतु प्राप्त स्वीकृतियों के सापेक्ष शीघ्र कार्य कराये जायें।

उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने यह भी निर्देश दिये गये कि अनुरक्षणाधीन मार्गों को 15 जून, 2025 से पूर्व गढ्ढा मुक्त कर दिया जाये।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड