धीरेंद्र प्रताप ने अनिल गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया 

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कांग्रेस नेता, पत्रकार और राज्य आंदोलनकारी अनिल गुप्ता के असामयिक निधन पर गहरा दुख और शौक व्यक्त किया है।

धीरेंद्र प्रताप ने अनिल गुप्ता को राज्य आंदोलन में सक्रिय योगदान के लिए याद किया व कहा कि वह कांग्रेस के समर्पित नेता थे। उन्होंने कहा उनकी कांग्रेस के प्रति समर्पण को देखते ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहते हुए उन्हें अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया था। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि वह कुछ समय तक उत्तराखंड संयुक्त संघर्ष समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष भी रहे ।वे उत्तराखंड आंदोलन में बहुत बढ़कर भाग लेते थे और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनका दखल था।

उन्होंने कहा उनके जाने से कांग्रेस और राज्य आंदोलन के साथियों को गहरा झटका लगा है। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि दुख कि इस घड़ी में वे उनके परिवार के साथ हैं और एक कांग्रेस के समर्पित नेता एक अभिन्न मित्र के नाते वे उन्हें कभी भुला नहीं पाएंगे।

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के मीडिया प्रभारी नवीन जोशी संयोजक मनीष नागपाल जिला जनपद देहरादून के अध्यक्ष विशंभर बौठियाल और केंद्रीय प्रवक्ता महेश जोशी ने भी अनिल गुप्ता के निधन को राज्य की भारी सती बताया है और उन्हें एक जोरदार नेता खाटि पत्रकार और प्रमुख राज्य आंदोलनकारी के रूप में याद किया है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड