सुशीला बलूनी का राज्य आंदोलन में योगदान ऐतिहासिक: धीरेंद्र प्रताप

सुशीला बलूनी का राज्य आंदोलन में योगदान ऐतिहासिक: धीरेंद्र प्रताप

देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने प्रमुख राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी के राज्य आंदोलन में योगदान को ऐतिहासिक बताया है।

राज्य आंदोलनकारियों के नाम जारी एक संदेश में धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि श्रीमती सुशीला बलूनी ने राज्य आंदोलन में जिस बहादुरी से राज्य आंदोलन का नेतृत्व किया वह बेमिसाल था।
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निडर , निर्भीक, कुशल वक्ता और शानदार संगठन करता थी। उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि सुशीला बलूनी में राज्य निर्माण की अगाध इच्छा छुपी हुई थी पुलिस ने उनका कई बार दमन किया लेकिन कभी उन्होंने घर की दहलीज से बाहर निकलने में संकोच नहीं किया।

उन्होंने उन्हें एक कुशल अधिवक्ता भी बताया। उन्होंने देहरादून में उनकी आदमकद प्रतिमा लगाए जाने की सरकार से मांग। की।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के देहरादून जनपद के अध्यक्ष विशंभर बोठियाल की अध्यक्षता में संपन्न एक बैठक में भी सुशीला बलूनी को याद किया गया और उनके क्रियाकलापों और त्याग को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की। बैठक में महेश जोशी सीता रावत विभूति जुयाल पीयूष गॉड मनीष शिखर जितेंद्र चौहान जित्ती भाई समेत अनेक लोग मौजूद थे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड