अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा जिला चुनाव पंचायत प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सोमवार शाम अल्मोड़ा पहुंच गए। वे मंगलवार सुबह 12:30 बजे अल्मोड़ा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गुड्डू भाई की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी के संभावित उम्मीदवार पार्टी के प्रतिष्ठित नेता विधायक और पूर्व विधायक सांसद समेत फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
धीरेंद्र प्रताप ने अल्मोड़ा पहुंचने के बाद कहा कि राज्य में भारी वर्षा से राज्य के सड़क जल बिजली आदि के तमाम संसाधन और व्यवस्था चरमरा गई है और और भाजपा की धामी के नेतृत्व वाली सरकार रोम के राजा नीरो की तरह बांसुरी बजाने में लगी है। उन्होंने चार धाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित किए जाने को अपर्याप्त बताया।
उल्लेखनीय है धीरेंद्र प्रताप में सबसे पहले चार धाम यात्रा को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने की पिछले सप्ताह मांग उठाई थी।
धीरेंद्र प्रताप ने भारी बारिश के बीच राज्य सरकार पर बिजली पानी और सड़क के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है और आमतौर पर राज्य में सड़कों का ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है कई गांव में बिजली गायब है और इसके अलावा पीने की लाइन भी ध्वस्त हो गई है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा राज्य की हालत रोम के राजा नीरो की तरह हो गई है जहां जब रोम जल रहा था तो न्यूरो बंसी बजा रहा था। उन्होंने कहा राज्य के लोग राज्य के खराब हालत को देखकर आंसू बह रहे हैं और मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी पार्टी के नए अध्यक्ष के निर्वाचन और जश्न मनाने में व्यस्त है जो की शर्मनाक है।


