आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चारधाम यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं में है भारी उत्साह

आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चारधाम यात्रा शुरू, श्रद्धालुओं में है भारी उत्साह

उत्तरकाशी। आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध चारधाम में से यमुनोत्री-गंगोत्री के कपाट पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। इसी के साथ चारधाम की यात्रा भी शुरू हो गई है। इसके अलावा बाबा केदारनाथ के कपाट 6 मई व श्री बद्रीनाथ के कपाट 8 मई को खोले जाएंगे। उद्घाटन के इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। सीएम धामी ने पहली पूजा अर्चना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की।कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है।

Latest News उत्तराखण्ड