मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तरकाशी जनपद के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का आकलन कर राहत और बचाव कार्यों की पुनः समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूर्व में निर्देश दिए थे कि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता पहुंचाई जाए तथा आवश्यक संसाधनों की कोई कमी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा की इस घड़ी में प्रत्येक प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है और सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड