देहरादून। भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने देहरादून नगर निगम की मुख्य नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सड़क पर अवैध तथा अवैधानिक अतिक्रमण के कारण घरों के अंदर जलभराव को लेकर उत्पन्न समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है।
भाजपा नेता ने अपने लिखे पत्र में कहा है कि देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या-67 मोहकमपुर के माजरी माफी की शिवनारायण विहार कॉलोनी की सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण ने होने के कारण हर बार आम दिनों तथा खासकर बारिश के मौसम में जलभराव की विकट स्थिति पैदा हो जाती है।
गुसाईं ने कहा कि अधिकांश लोगों ने शिवनारायण विहार कॉलोनी की सड़क को दोनों तरफ से घेर कर अवैध तथा अवैधानिक अतिक्रमण किया हुआ है, 20 फीट की चौड़ाई वाली सड़क होने के बावजूद राहगीरों तथा वाहन स्वामियों को भारी परेशानी हो रही है, इसके ऊपर “कोढ में खाज” कि सड़क बिल्कुल सही होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड ऋषिकेश ने पहले से बनी हुई सड़क को खोदे बिना ही सीमेंट की टाइल लगा दी है जिस कारण सड़क कई घरों से भी ऊंची हो गई है और सड़क का सारा का सारा गंदा पानी घरों में भर जा रहा है और कुछ घरों से होकर भी जा रहा है।
गुसाईं ने आगे लिखा है कि दोनों विभागों की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर क्रमश: क्रमांक 790040 तथा 779302 के द्वारा पंजीकृत की जा चुकी है, इसके बावजूद कार्यवाही नहीं की जा रही है।
लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश के जूनियर अभियंता से तथा सहायक अभियंता से उनके मोबाइल नंबर क्रमशः 9410 131952 तथा 9412942344 पर विगत दो-तीन माह के दौरान कई बार दूरभाष पर बातचीत की जा चुकी है, लेकिन परिणाम सिफर ही साबित हुआ है।
भाजपा नेता ने अपने लिखे पत्र को देहरादून के जिला अधिकारी सविन बंसल तथा लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड ऋषिकेश के अधिशासी अभियंता को भी भेजी है।