चुनाव रोकने की असफल कोशिशों के बाद कांग्रेस मे झलक रही हार की हताशा: चौहान

चुनाव रोकने की असफल कोशिशों के बाद कांग्रेस मे झलक रही हार की हताशा: चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव रोकने की तमाम असफल कोशिशों के बाद कांग्रेस अब चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है और इससे साफ है कि कांग्रेस ने चुनाव मे हार स्वीकार कर ली है।

चुनाव प्रक्रिया पर कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने कहा कि पहले भाजपा पर लगातार चुनाव न कराने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस के सुर चुनाव घोषित होने के बाद बदल गए। विरोधी अदालत तक पहुंचे और अदालत के निर्णय के बाद सवाल उठाने से बाज नही आये।

चौहान ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराना निर्वाचन आयोग का विषय है, लेकिन कांग्रेस के आरोप निराधार हताशा से भरे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत मे मतदान को लेकर कांग्रेस के सवाल निरर्थक हैं, क्योंकि चुनाव मे मतदान मतदाता का संवैधानिक अधिकार है। कांग्रेस संभावित हार को देखते हुए बहाने तलाश रही है। इसीलिए कांग्रेस पंचायत नियमावली के विरुद्ध मतदाताओं और उम्मीदवारों पर सवाल खड़े कर रही है। जबकि भाजपा पूरी ताकत से अधिकांश सीटों को जीतने के लिए चुनाव मैदान में उतरी है।

उन्होंने कहा कि आज चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रही कांग्रेस खुद सवालों के घेरे मे है कि वह तब कहाँ थी जब निर्वाचन सूचियां को जांचने और आपत्ति लगने का समय था। कांग्रेस ने निकाय चुनाव हारने के बाद मतदाता सूची में गड़बड़ी के झूठे आरोप लगाए और उसकी जांच की कमेटी बनाई। लेकिन पंचायत चुनाव की मतदाता सूची जारी हुई और उनके तमाम नेता और कार्यकर्ता सोते रहे। जबकि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन सूचियों की समीक्षा की। ऐसे में अब पंचायत नियमावली के विरुद्ध जाकर मतदाताओं और उम्मीदवारों को लेकर झूठी आपत्तियां दर्ज कर रहे हैं। पार्टी मे चाहे लोकतंत्र नही है, लेकिन हर लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का विरोध वह कर्तव्य मान बैठी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अपमान का कोई अधिकार नही है। बेहतर है कि वह छोटी सरकार के गठन के लिए चुनावी महोत्सव मे सकारात्मक रूप से शिरकत करे और नकारात्मक वातावरण न बनाये।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड