देहरादून। बस्ती बचाओ आन्दोलन द्वारा नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बस्तियों में भेजे गये नोटिसों पर सहानुभूतिपूर्ण ढंग से विचार करने का अनुरोध तथा किसी बस्तीवासी बेदखल न करने का अनुरोध किया गया।
ज्ञापन में मलिन बस्तियों में साफ सफाई तथा ब्लीचिंग एवं फौगिंग की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया। नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में उपनगर आयुक्त श्री पाण्डेय को दिया उन्होंने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इस अवसर संयोजक अनन्त आकाश, जनवादी महिला समिति जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, जिलामंत्री सीमा लिंगवाल, सीटू उपाध्यक्ष भगवन्त पयार, एआईएलयू अभिषेक भण्डारी ,डीवाईएफआई के विप्लव अनन्त आकाश, नसीरन, फरीदन, अकरम, सतीश साहनी, रूचित सिंह,पंकज आदि शामिल थे।