गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक होगा विधानसभा सत्र

गैरसैंण में 19 से 22 अगस्त तक होगा विधानसभा सत्र

देहरादून। उत्तराखंड की पंचम विधानसभा का वर्ष 2025 का वर्षाकालीन अधिवेशन (द्वितीय सत्र) गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। सत्र के आयोजन की तिथि 19 अगस्त से 22 अगस्त, 2025 तक निर्धारित की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति के बाद यह निर्णय लिया गया है।

बता दें अधिवेशन की तिथि और स्थान निर्धारित करने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल के समक्ष निर्णय के लिए प्रस्तुत किया गया था। इस पर मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया कि वे वर्षाकालीन सत्र के आयोजन हेतु तिथि और स्थान तय करें।

मुख्यमंत्री द्वारा भराड़ीसैंण, गैरसैंण में 19 अगस्त से 22 अगस्त तक सत्र आयोजित करने की संस्तुति की गई, जिसके बाद विधिवत रूप से विधानसभा सचिवालय को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है ताकि आवश्यक तैयारियां की जा सकें।

गौरतलब है कि गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया जा चुका है, और राज्य सरकार समय-समय पर वहां विधानसभा सत्र आयोजित कर गढ़वाल-कुमाऊं क्षेत्रीय संतुलन को लेकर अपना संकल्प दोहराती रही है। अब देखना यह होगा कि इस बार का सत्र किन मुद्दों पर केंद्रित रहेगा और सरकार किस प्रकार की विधायी पहल लेकर आती है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड