कल 8 मई से खुलेंगे भगवान श्री बद्रीनाथ के कपाट

कल 8 मई से खुलेंगे भगवान श्री बद्रीनाथ के कपाट

उत्तरकाशी। विश्व प्रसिद्ध चारधामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट कल 8 मई को श्रद्धालुओं के लिये खोल दिये जायेंगे।
उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज बीते 3 मई अक्षय तृतीया के दिन  गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही हो गया था।  6 मई को बाबा केदार के कपाट भी खुल गये। अब कल 8 मई को सुबह सवा 6 बजे देव मुहूर्त में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिये जायेंगे।

बद्रीनाथ धाम को गेंदें के पुष्पों से सजाया जा रहा मुख्य सिंह द्वार,भगवान बदरी नारायण के बाल सखा उद्धव जी और खजांची भगवान कुबेर भंडारी की देव डोलियां भी सेना के मधुर बेंड की धुनों के बीच मंदिर प्रांगण में पहुंच गई हैं।

मोक्षधाम बद्रीनाथ के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त अब बस कुछ ही पल दूर है जोशीमठ नरसिंह बदरी मंदिर में वैदिक पूजन अनुष्ठान के बाद आराध्य गद्दी,गाड़ू घड़ा बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी रावल के सानिध्य में बद्रीनाथ धाम पहुंच गई हैं।
उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिये तीर्थ यात्रियों की संख्या भी तय कर दी है एक दिन में करीब 15 हजार श्रद्धालु ही बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे।

Latest News उत्तराखण्ड