देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप 18 जुलाई को गढ़वाल जनपद के नैनीडांडा क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां से जिला पंचायत के पार्टी के प्रत्याशियों प्रदीप गोसाई व ग्राम सभा और बीडीसी के अन्य प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
नैनी डांडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष सुंदरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पूरी ताकत से नैनीडांडा विकासखंड में जिला पंचायत के चुनाव को लड़ रही है और ग्राम सभाओं के चुनाव में भी पार्टी विचारधारा से जुड़े उम्मीदवारों को मजबूती से मैदान में उतर गया है।
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र प्रताप 17 जुलाई को हल्दुखाल आने से पहले अल्मोड़ा जनपद का दौरा करेंगे और मरचूला में पार्टी कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक को संबोधित करेंगे। जिसकी अध्यक्षता सल्ट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
इस बीच पार्टी उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने अपने गढ़वाल कुमाऊं के दौरे में आने से पहले जारी बयान में दावा किया है कि कांग्रेस उत्तराखंड के ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी और कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में भाजपा की चूले हिला देगी।
उन्होंने निर्वाचन आयोग की चुनाव में विवादास्पद भूमिका को निशाना बनाया और कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर राज्य में लोकतंत्र की हत्या किए जा रहे भाजपा के घिनौने प्रयासों का पर्दाफाश करेगी।
उन्होंने खास तौर पर जनता से जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को करारी हार देने का आह्वान किया और कहा कि भाजपा ने राज्य की जनता की अलग राज्य बनाने के सपनों को करारा आघात पहुंचा है और बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार और सड़क बिजली पानी के मोर्चे पर भाजपा की हर मोर्चे पर पूर्ण विफलता का आरोप लगाया।
इस बीच नैनी डांडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी ने 18 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे तमाम लोगों से कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप की ललकार सुनने के लिए हल्दुखाल चलो का आह्वान किया है।


