रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी सस्पेंड, कल भी एक पटवारी गिरफ्तार हुआ था

रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी सस्पेंड, कल भी एक पटवारी गिरफ्तार हुआ था

हरिद्वार। उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के हौसले किस तरह बुलंद है। कल ही  विजिलेंस की टीम ने ठेकेदार से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 4 हजार की रिश्वत मांग रहे एक पटवारी को गिरफ्तार किया धा। अब एक रिश्वत लेने का नया मामला सामने आया है। गौरतलब है कि गैंडी खाता के पटवारी रामनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें पटवारी एक व्यक्ति के घर जाकर उससे पैसे लेता हुआ दिखाई दे रहा था। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि पटवारी का रश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच तहसीलदार हरिद्वार को सौंप दी गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Latest News उत्तराखण्ड