उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति बने प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। विश्वविद्यालय की परिनियमावली 2009 के परिनियम-4 के अंतर्गत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल से प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी का चयन किया गया है। प्रो. लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हिन्दी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं।

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रो. लोहनी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी तीन वर्षों अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

विश्वविद्यालय प्रशासन और शिक्षकों ने उनके नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर की है और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड