भाजपा ने पंचायत चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर जमकर जश्न मनाया

भाजपा ने पंचायत चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर जमकर जश्न मनाया

देहरादून। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने प्रचंड जीत पर खुशी जताते हुए, इसे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम बताया।

प्रदेश महामंत्री संगठन की मौजूदगी में पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। प्रदेश भर से जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों, वार्ड मेंबरों के पदों पर शानदार नतीजों के लिए खुशी जताई। जश्न के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में मिष्ठान वितरित किया और आतिशबाजी की। वहीं ढोल की थाप पर सभी लोगों से जमकर नृत्य किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनावों में जीत के लिए बधाई दी। साथ ही इस जीत को शानदार बनाने के लिए अथक प्रयासों और मेहनत के लिए सभी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।

जश्न के दौरान विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, सरकार में दायिवधारी ज्योति गैरोला, श्रीमती विनोद उनियाल, डाक्टर आदित्य कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, देहरादून महापौर सौरभ थपलियाल, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, श्रीमती कमलेश रमन, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड