उत्तराखंड: इन तीन अधिकारियों को मिली आपदा में यह जिम्मेदारी

देहरादून। दिनांक 05 अगस्त, 2025 को अतिवृष्टि / बादल फटने की घटना के कारण जनपद उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अन्तर्गत स्थान धराली एवं आस-पास के क्षेत्रों में अत्यधिक पानी / मलवा आ जाने के कारण जनहानि एवं विभिन्न प्रकार की परिसम्पत्तियों की क्षति हुयी है।

उपरोक्त के क्रम में सम्यक विचारोपरान्त उपरोक्त दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास, उनकी आजीविका को सुदृढ़ एवं स्थिर बनाने आदि के उद्देश्य से समस्त पहलुओं का परीक्षण प्रभावित व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों तथा जिला प्रशासन आदि से विचार-विमर्श के उपरान्त संस्तुति देने हेतु निम्नानुसार समिति गठित की जाती है:-

(i) डॉ० सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, सचिव, राजस्व, अध्यक्ष

(ii) श्री आशीष कुमार चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूकाडा,  सदस्य

(iii) श्री हिमांशु खुराना, अपर सचिव, वित्त, सदस्य

समिति द्वारा तत्काल कार्य प्रारम्भ किया जायेगा, जिलाधिकारी उत्तरकाशी द्वारा समिति को समस्त संसाधन / सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। समिति अपनी प्रथम एवं प्रारम्भिक रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्तर्गत एंव अन्तिम रिपोर्ट एक माह में शासन को प्रस्तुत करेगी।

यह आदेश सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से जारी किये जा रहें हैं।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड