उत्तराखंड: प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, चार दिन का अलर्ट 

देहरादून। उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा बुलेटिन में राज्य सहित देश के पांच राज्यों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

मौसम विभाग द्वारा रेड तथा ऑरेंज अलर्ट के पूर्वानुमान को देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

12 अगस्त (मंगलवार) को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के मद्देनज़र येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

13 और 14 अगस्त को बारिश और ज्यादा विकराल रूप ले सकती है। इन दोनों दिनों में बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है, जिसके तहत रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को भी मौसम राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा है। इस दिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट लागू रहेगा।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा है। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और नदियों-नालों में अचानक जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए यात्रियों और स्थानीय लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। मौसम अपडेट पर लगातार नजर रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड