ग्राम खूनी का नाम बदलकर देवीग्राम करने के आदेश जारी..

देहरादून। सरकार ने पिथौरागढ़ के ग्राम खूनी का नाम बदलकर देवीग्राम करने का आदेश जारी कर दिया है। लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही थी कि गांव का नाम बदला जाए जिसे अब राज्यपाल की स्वीकृति के बाद आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है।

बता दें ग्राम नाम परिवर्तन को लेकर भारत सरकार की सहमति पहले ही मिल चुकी थी। गृह मंत्रालय के पत्र (दिनांक 03 जून 2025) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पत्र (दिनांक 05 जून 2025) में स्पष्ट सहमति दी गई थी कि “खूनी” ग्राम का नाम अब “देवीग्राम” होगा। इसी आधार पर राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर इसे आधिकारिक दर्जा प्रदान कर दिया।

सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब से सभी राजकीय अभिलेखों, राजस्व रिकॉर्ड और सरकारी दस्तावेजों में गांव का नाम देवीग्राम ही दर्ज किया जाएगा। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से चल रही किसी भी न्यायिक कार्यवाही पर इस नाम परिवर्तन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड