चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस की शर्मनाक हार

चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की रिकॉर्ड जीत, कांग्रेस की शर्मनाक हार

 

देहरादून। चम्पावत उपचुनाव में सीएम धामी की धमाकेदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है। सीएम धामी ने रिकॉर्ड 55025 वोटों के अंतर की जीत ने जहां पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के रिकार्ड को ध्वस्त किया, वहीं कांग्रेस की शर्मनाक हार ने उसके संगठन पर भी तमाम सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं। इस उपचुनाव में 61595 वोटों में से भाजपा को 57268 कांग्रेस को 3147 सपा के ललित भट्ट को 409 हिमांशु गढ़कोटी को 399 तथा नोटा को 372 वोट मिले।
जबकि पोस्टल वैलेट में भाजपा को 990 कांग्रेस को 86 सपा को 4 निर्दलीय को 3 तथा नोटा को 5 वोट मिले।
कुल मिलाकर 62898 मतों में से धामी 58258, निर्मला 3233, ललित 413 हिमांशु 402 और नोटा 377 वोट लाए। जबकि 215 पोस्टल मत अवैध पाए गए।

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद किया और कहा कि विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद प्रधानमंत्री ने उन पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का राज्य बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है।

Latest News उत्तराखण्ड