पीएम अपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा देवभूमि के जख्मों पर लगायेगा मरहम: भट्ट

पीएम अपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा देवभूमि के जख्मों पर लगायेगा मरहम: भट्ट

देहरादून। भाजपा ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पीएम के प्रस्तावित दौरे को देवभूमि के जख्मों पर मरहम लगाने और हौसला बढ़ाने वाला बताया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने उम्मीद जताते हुए कहा, राज्य के स्वाभाविक संरक्षक हैं मोदी जी, उनके स्थलीय निरीक्षण के बाद अपेक्षा से अधिक मदद केंद्र से प्राप्त होगी।

मीडिया को दी प्रतिक्रिया उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के वीरवार को होने वाले दौरे का स्वागत किया है। कहा, उनकी देवभूमि के प्रति भावना और जनता का उनके प्रति विश्वास अतुलनीय है। ऐसे में उनका मौके मुआयना पर आना, आपदा पीडितों के दर्द को कम करने और उनका हौसला बढ़ाने वाला साबित होगा। आपदा संकट की इन विकट परिस्थितियों में पीएम के अनुभव और दूरदर्शिता का लाभ, आपदा प्रबन्धन में लगी एजेंसियों को मिलने वाला है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में सभी एजेंसियों ने एकजुटता से राहत बचाव में शानदार कार्य किया है।

वहीं ग्राउंड जीरो पर स्वयं सीएम और तमाम एजेंसियों एवं विशेषज्ञों ने धरातलीय निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया है। जिसके आधार पर राज्य सरकार द्वारा केंद्र की भेजी शुरुआती रिपोर्ट में लगभग 6000 करोड़ का नुकसान बताया गया है। साथ ही कहा, एक और अच्छी बात है कि केंद्र की विशेषज्ञ टीम द्वारा आपदा में हुए नुकसान का जमीनी निरीक्षण किया गया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी का आना, एक अभिभावक का दुख की घड़ी में साथ खड़े होने जैसा है। इससे पूर्व भी पीएम बनने के बाद श्री केदारनाथ, बद्रीनाथ पुनर्निर्माण का ऐतिहासिक कार्य उनके द्वारा किया गया। भुज के भूकंप समेत साइक्लोन, बाढ़ जैसे अनेकों प्राकृतिक आपदाओं में उनके आपदा प्रबंधन का लौहा दुनिया ने माना है। ऐसे में जब वे आ रहे तो देवभूमिवासियों को उम्मीद है कि अब उनके सभी संकट दूर हो जायेंग।

आपदा प्रबन्धन, रेस्क्यू और पुनर्वास को लेकर पीएम का अनुभव अद्वितीय है, लिहाजा हमारी उम्मीद से परे आर्थिक मदद केंद्र से राज्य को मिलेगी। हमे विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम धामी के नेतृत्व में हम सब मिलकर त्रासदी वाले क्षेत्रों को फिर से खड़ा करने में सफल होंगे।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड