दून विनर /देहरादून
अपात्र राशन कार्ड सरेंडर कराने के लिए जहां एक तरफ खाद्य मंत्री रेखा आर्य पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर बड़े जोर-शोर से ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ अभियान चला रहीं है वहीं सत्तारूढ भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं के अंदर भारी रोष है। पार्टी कार्यकर्ता अपने मोहल्लों में लोगों के सवालों का सामना कर रहे हैं। अब धनोल्टीे के भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने सरकार के ‘अपात्र को ना, पात्र को हां’ राशन कार्ड सरेंडर कराने की प्रक्रिया को लेकर ही सवाल उठाए हैं।
भाजपा विधायक प्रीतम सिंह पंवार का कहना है कि आर्थिक सर्वेक्षण कराए बिना सरकार कैसे राशन कार्ड को निरस्त करा रही है। धनोल्टी विधायक ने यह सवाल बजट सत्र में सदन में उत्तर देने के लिए लगाया है। बताया गया कि मंत्रालय ने इसका जवाब तैयार करने को विभाग के पास भेजा है। विधायक ने अपने सवाल में नियम का हवाला देने को कहा है जिससे सरकार की परेशानी बढ़ी है। अब देखना है कि सरकार की ओर से सदन में जवाब क्या आता है।