बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए डीएम ने जनता से की अपील,  साइबर सेल नम्बर-1930 पर करें शिकायत दर्ज

बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए डीएम ने जनता से की अपील, साइबर सेल नम्बर-1930 पर करें शिकायत दर्ज

देहरादून। डीएम ने बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि बिना परिचित नम्बर से मोबाईल पर आने वाले वाट्सप वाईस एवं वीडियो काॅल न उठायें, क्योंकि आजकल साइबर अपराध में लिप्त युवक-युवतियों द्वारा लोगों को शिकार बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कई प्रकरण प्रतिदिन प्रकाश में आ रहे है जिसमें बिना परिचित नम्बर से आने वाले वीडियो वॉइस काॅल से व्यक्ति की व्यक्तिगत जीवन एवं निजता संबंधी वीडियो-ऑडियो रिकाॅर्ड कर उसमें छेड़छाड़ करते हुए संबंधित को ब्लैक मेल कर धनराशि की मांग करते हैं। इस प्रकार लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फस जाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि सतर्कता से काम लें तथा अपने नजदीकी साइबर सेल नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि कोई साइबर अपराधियों के चंगुल में न फंसे।

Latest News उत्तराखण्ड