हल्द्वानी। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोगांव के समीप शनिवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से आए पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाला। घायलों को 108 समेत अन्य एंबुलेंसों से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल लोगों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बदरपुर बॉर्डर दिल्ली से आए पर्यटकों का दल पिछले दिनों बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए कैंची धाम आया हुआ था। शनिवार रात सभी लोग दर्शन कर वापस दिल्ली लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे दोगांव के मटियाली बैंड के पास वाहन संख्या टी0825सीएच 5768बी अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50 फिट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर क्षेत्रधिकारी अमित कुमार, थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सभी घायलों को खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, हल्द्वानी, चंदन हॉस्पिटल, हल्द्वानी और सेंट्रल हॉस्पिटल, हल्द्वानी भिजया गया। दो घायलों का मृत घोषित कर दिया गया। जिनकी पहचान गौरव बंसल (26 वर्ष) निवासी बदरपुर, दिल्ली,सोनू कुमार (32 वर्ष) निवासी बरहेन गांव के रूप में हुई। घायलों में अंशिका उम्र 21 वर्ष पुत्री अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली, सोनिया उम्र 32 वर्ष पत्नी अजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,सुशांत उम्र 8 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,दिशा उम्र 5 वर्ष निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,निकिता उम्र 20 वर्ष पुत्री सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,श्वेता उम्र 25 वर्ष पत्नी विजय अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली, पूर्वा उम्र 8 माह निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली, यशी उम्र 2 वर्ष पुत्री अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,अजय अग्रवाल उम्र 34 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली, अनु अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,शिल्पी अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी अनु अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली, हेमंत अग्रवाल पुत्र सुदेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,श्रुति अग्रवाल उम्र 28 वर्ष पत्नी हेमंत अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली,वंश अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली, विजय अग्रवाल उम्र 30 वर्ष पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी थाना बदरपुर नई दिल्ली आदि शामिल हैं।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टी.सी. देर रात अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हाल-चाल जाना। एसएसपी ने चिकित्सकों से उपचार संबंधी जानकारी ली एवं घायलों व परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरते हुए एक पेड़ से अटक गया, जिससे और बड़ा हादसा टल गया। वाहन में सवार अधिकांश लोग दिल्ली के रहने वाले हैं।
घायलों में विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता सहित चार बच्चे शामिल हैं। एसपी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि वाहन में कुल 18 लोग सवार थे, जिनमें से 15 घायल हैं। सभी पर्यटक दिल्ली के निवासी हैं और कैंची धाम व नैनीताल घूमकर लौट रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रण का कारण सड़क पर तीव्र मोड़ और तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के सन्नाटे में वाहन गिरने की जोरदार आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिससे कई लोगों की जान बच सकी। हादसे के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


