पौड़ी गढ़वाल। पहाड़ों में भालू और गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार ग्रामीणों पर हमले की खबरें आ रही है। पौड़ी गढ़वाल के विकास खंड पोखड़ा के घन्डियाळ गाँव में आज शनिवार को फिर से एक घटना और घट गयी।
एक ग्रामीण महिला को दिन-दहाड़े एक गुलदार घसीटते हुए ले गया और घायल कर दिया, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि लोगों नजर पड़ गयी। लोगो ने हल्ला कर के गुलदार को भगा तो दिया पर महिला की गर्दन पर गुलदार ने घाव बना दिए है। गुलदार के लगातार हो रहे हमले से लोगो में दहशत का माहौल है।
बता दे कि इससे पहले गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में गुलदार ने 65 वर्षीय महिला को मार डाला था। वहीं रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के जखोली ब्लॉक के बधाणी ताल क्षेत्र के धारकुड़ी गांव में शुक्रवार सुबह घास लेने जा रही महिलाओं के समूह पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले में सातों महिलाओं को चोट आई हैं। हालांकि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।लगातार हो रहे हमलों के बाद लोगों में दहशत हैं।


