उत्तराखंड: सड़कों की मरम्मत में लापरवाही के आरोप में लोनिवि के दो अभियंता सस्पेंड

उत्तराखंड: सड़कों की मरम्मत में लापरवाही के आरोप में लोनिवि के दो अभियंता सस्पेंड

देहरादून। धामी सरकार ने सड़क की मरम्मत कार्यों में लापरवाही और गलत सूचना देने पर लोक निर्माण विभाग के रानीखेत डिवीजन के प्रभारी अधिशासी अभियंता बिजेंद्र सिंह मेहरा और सहायक अभियंता केके पांडेय को सस्पेंड कर दिया। शुक्रवार को लोनिवि सचिव ने इसके आदेश किए।

शासन ने दोनों अभियंताओं को अल्मोड़ा स्थित मुख्य अभियंता के क्षेत्रीय कार्यालय से अटैच कर दिया है। बता दें कि यह कार्रवाई प्रमुख अभियंता की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जांच रिपोर्ट में दोनों अभियंताओं को लापरवाही का दोषी माना गया है।

मामला अल्मोड़ा में कई सड़कों की मरम्मत होनी थी। दोनों अभियंताओं ने पैच रिपेयर प्लान को वास्तविक आवश्यकता के अनुसार अपडेट नहीं किया। प्रमुख अभियंता की जांच में दोनों अभियंताओं की लापरवाही पाई गई। जिस पर शासन ने दोनों अभियंताओं को लापरवाही और गलत सूचना देने पर यह कार्रवाई की है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड