उत्तराखंड: बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड: बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत, कई घायल

टिहरी। नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास बस के खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी और कई घायल हो गए। बस यात्री गुजरात व अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आए थे।
जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से मिली सूचना के अनुसार बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 28 यात्री सवार थे।

सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी तथा SDRF वाहिनी मुख्यालय से कुल 05 टीमें तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गईं। SDRF के अनुसार दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। सभी घायलों को SDRF टीमों द्वारा सुरक्षित निकालकर निकटवर्ती अस्पताल भेजा गया है।
रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।

सीएम ने जताया शोक

टिहरी के नरेंद्रनगर कुंजापुरी मंदिर के समीप हुई बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद है, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

हादसे में घायलों को जिला प्रशासन और SDRF द्वारा नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया है। इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में हूँ। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड