मुंबई/देहरादून। चर्चित फिल्म शोले के एंग्रीमैन वीरू यानी दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे।
सोमवार 24 नवंबर की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। अभिनेता का अंतिम संस्कार विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने श्मशान घाट पहुंच कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दी।
धर्मेंद्र का जन्म लुधियाना में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। उनका पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। उन्होंने 1960 में हिन्दी फिल्मों में पदार्पण किया। बलराज साहनी और कुमकुम इस फिल्म में उनके सह-कलाकार थे। उनकी पहली फिल्म थी, ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे।’ अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म में उन्हें ‘धर्मेंद्र’ के नाम से प्रस्तुत किया गया और यही उनका फिल्मी नाम बन गया। और सबसे चर्चित फिल्म शोले रही।
वहीं प्रधानमंत्री समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी है।


