पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में उत्तराखंड में तेजी से बढ़ती पर्यटन संभावनाओं का उल्लेख किया

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में उत्तराखंड में तेजी से बढ़ती पर्यटन संभावनाओं का उल्लेख किया

देहरादून।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में उत्तराखंड के प्रति अपने विशेष स्नेह को प्रकट करते हुए राज्य के विंटर टूरिज्म, साहसिक खेलों, वेडिंग डेस्टिनेशन और तेजी से बढ़ती पर्यटन संभावनाओं का उल्लेख किया।
उत्तराखंड की बढ़ती लोकप्रियता से लेकर आदि कैलाश अल्ट्रा मैराथन और आगामी विंटर गेम्स के साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देवभूमि की उभरती पहचान पर प्रधानमंत्री के विचार प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा देते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आदि कैलाश में 3 साल पहले तक 2 हजार पर्यटक आते थे..अब 30 हजार आते हैं।
देवभूमि उत्तराखंड के सतत विकास और संभावनाओं को विश्व पटल पर रेखांकित करने के लिए समस्त प्रदेशवासियों ने प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार जताया है।
All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड