सीएम धामी ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

सीएम धामी ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए उठाया बड़ा कदम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि सरकार के कार्यक्रम अब किसी भी फाइव स्टार होटल या अन्य निजी संस्थानों में नहीं होंगे।

सीएम धामी ने पांच सितारा होटलों और आलीशान निजी प्रतिष्ठानों में सरकारी कार्यक्रमों के आयोजनों को सरकारी रकम का दुरुपयोग माना है। सीएम धामी का मानना है कि इस राशि का इस्तेमाल जनहित की योजनाओं और राज्य के विकास में किया जाना चाहिए। सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि यह निर्देश सिर्फ राज्य मुख्यालय ही नहीं बल्कि सभी जनपदों में भी लागू होंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फिजूलखर्ची रोकने के कदम से प्रदेश भर में तारीफ हो रही है।

Latest News उत्तराखण्ड