* भाजपा ने प्रत्येक लाभार्थी और पात्र व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य किया तय
देहरादून। भाजपा ने जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान के सफल और प्रभावी क्रियान्वहन के लिए प्रदेश टोली का गठन किया है। प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार के नेतृत्व में विधानसभा और मंडल स्तर पर समन्वयक भी बनाए गए है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि वर्तमान में जन जन को केंद्र एवं राज्य सरकारों की योजनाओं के लाभ पहुंचाने और उनकी समस्याओं के निवारण हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसको और अधिक प्रभावी एवं जनकल्याणकारी बनाने के लिए संगठन द्वारा प्रदेश से लेकर विधानसभा और मंडल स्तर तक समन्वयक बनाए गए हैं।
प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सौंपे गए इन दायित्वों में प्रदेश संयोजक के रूप में प्रदेश महामंत्री श्री कुंदन परिहार को जिम्मेदारी दी गई है । सह संयोजक के रूप में श्री राजकुमार पुरोहित, श्री सीताराम भट्ट, श्री श्याम डोभाल, श्री राजेंद्र रावत, श्री भुवन जोशी को दायित्व सौंपा गया हैं। इसी तरह विधानसभा स्तर पर पुरोला के लिए श्री प्रताप सिंह पवार, यमुनोत्री श्री गीता राम गौड़, गंगोत्री श्री राम सुंदर नौटियाल, बद्रीनाथ श्री रामचंद्र गौड़, थराली श्री हरक सिंह नेगी, कर्णप्रयाग श्री ऋषि प्रसाद सती, केदारनाथ श्री विजय कपरवान, रुद्रप्रयाग श्री चंडी प्रसाद भट्ट, घनसाली राजकुमार, देवप्रयाग श्री जगत सिंह चौहान, नरेंद्र नगर श्री सुभाष बड़थ्वाल, प्रताप नगर श्रीमती गीता रावत, टिहरी श्री बलवीर घुनियाल, धनोल्टी श्री गौरीश डोभाल, चकराता श्री कुलदीप कुमार, विकास नगर श्री श्याम अग्रवाल, सहसपुर श्री विश्वास डाबर, मसूरी डॉक्टर देवेंद्र भसीन, डोईवाला श्रीमती मधु भट्ट, ज्वालापुर श्री विनय रोहेला, लक्सर श्री शोभाराम प्रजापति, हरिद्वार ग्रामीण डॉक्टर जयपाल चौहान, भगवानपुर श्री सुनील सैनी, झबरेड़ा श्री ओम प्रकाश जमदग्नि, पिरान कलियर श्री देशराज कंडवाल, खानपुर श्री सुरेंद्र मोगा, मंगलौर श्री श्यामवीर सैनी, पौड़ी श्री रमेश गाड़िया, श्रीनगर श्री हेमंत हेमंत द्विवेदी, चौबट्टाखाल श्री ऋषि कंडवाल, यमकेश्वर श्री भुवन विक्रम डबराल, लैंडडाउन श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल, धारचूला श्री गणेश भंडारी, डीडीहॉट श्री नारायण राम आर्य, पिथौरागढ़ श्री अशोक नबियाल, गंगोलीहाट श्री हेमराज बिष्ट, कपकोट श्री महेश्वर मेहरा, बागेश्वर श्री गंगा बिष्ट, द्वाराहाट श्री शिव सिंह बिष्ट, सल्ट श्री कैलाश पंत, रानीखेत श्री शिव सिंह बिष्ट, सोमेश्वर श्री भूपेश उपाध्याय, अल्मोड़ा श्री शंकर कोरंगा, जागेश्वर श्री दिनेश आर्य, लोहाघाट श्री श्याम नारायण पांडे, चंपावत श्री मुकेश मेहराना, लालकुआं श्रीमती रेनू अधिकारी, भीमताल श्रीमती शांति मेहरा, नैनीताल श्री नवीन वर्मा, कालाढूंगी श्री पूरनचंद्र नैनवाल, रामनगर सरदार मंजीत सिंह, जयपुर श्री अनिल कपूर डब्बू, काशीपुर एवं बाजपुर श्री सुरेश भट्ट, गदरपुर श्री दीपक मेहरा, किच्छा श्री खतीफ अहमद, सितारगंज एवं नानकमत्ता श्री बलराज पासी, खटीमा श्री उत्तम दत्ता प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कार्यक्रमों को अधिक गति देने और प्रभावी बनाने के लिए 304 मंडल समन्वयक भी बनाए गए हैं।
अभियान के प्रदेश संयोजक श्री परिहार ने बताया कि पार्टी द्वारा बनाए गए समन्वयक अपने संबंधित क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगे। अभियान से संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए, आम जनता को कैंपों की जानकारी देने और सभी जरूरी शुरुआती फॉर्म भरने आदि मदद करेंगे। पार्टी का प्रयास है कि कोई भी पात्र व्यक्ति, योजना का लाभ लेने से न चूके, सभी लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं और उसकी प्रक्रिया की जानकारी हो। समन्वयक के साथ सांसद, विधायक आदि अन्य सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जन जन की सरकार के भाव को चरितार्थ करेंगे।


