हल्द्वानी। उत्तराखंड में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नैनीताल जिले धारी विकासखंड के तल्ली दीनी गांव में शुक्रवार सुबह एक गुलदार ने 35 वर्षीय महिला हेमा देवी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम और वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश है।
घटना भीमताल-शहर फाटक मार्ग से सटे तल्ली दीनी ग्राम पंचायत के धुरा तोक की है। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे गोपाल सिंह की पत्नी हेमा (35) घर के समीप ही जंगल में घास काटने गई थीं। झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। महिला के देवर ने गुलदार को हेमा को ले जाते हुए देख लिया और शोर मचाते हुए पत्थरों से उसे डराने की कोशिश भी की, लेकिन खूंखार तेंदुआ महिला को जंगल की गहरी झाड़ियों में खींच ले गया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हुए और खोजबीन शुरू की, जिसके बाद महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभागीय वनाधिकारी आकाश गंगवार, SDO ममता चंद और वन क्षेत्राधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और सेंपलिंग की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है।
साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग पर विचार किया जा रहा है।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से सख्त कदम उठाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ अब इंसानों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है इसलिए उसे तुरंत ‘आदमखोर’ घोषित कर ढेर किया जाए या पिंजरे में कैद किया जाए।


