देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्य समिति के सदस्य करण माहरा ने कहा है कि उत्तराखंड की अस्मिता पर उठने वाले हमले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
करण माहरा शनिवार को दिल्ली के उत्तराखंड सदन में राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड क्रांति दल के नेता स्वर्गीय फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट और भाकपा माले के नेता राजा बहुगुणा की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। इस श्रद्धांजलि सभा जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने की।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक किशोर उपाध्याय प्रसिद्ध पत्रकार दाता राम चमोली सुरेश नौटियाल देव सिंह रावत राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस के पूर्व सचिव हरिपाल रावत दिल्ली चिन्हित आंदोलनकारी समिति के अध्यक्ष मनमोहन शाह संरक्षक अनिल पत महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती उमा जोशी , महासचिव पुष्पा घुघतयाल प्रसिद्ध बुद्धिजीवी डॉक्टर प्रेम बहुखंडी राज्य आंदोलनकारी व नाटककार खुशाल सिंह बिष्ट समेत अनेक लोगों ने संबोधित किया सभी वक्ताओं ने एक स्वर में दिवाकर भट्ट के उत्तराखंड आंदोलन में योगदान को ऐतिहासिक बताया। किशोर उपाध्याय और हरिपाल रावत ने कहा दिवाकर भट्ट ने राज्य आंदोलन को कई मोड़ दिए धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड के गांधी महात्मा गांधी के सभी जयंती पर कहा कि वह राज्य आंदोलन के महानायक थे।
भाकपा माले के नेता पुरुषोत्तम शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए राजा बहुगुणा के योगदान को अविस्मरणीय बताया और कहा कि उन्होंने अपनी जवानी के बहुत अच्छे दिन उत्तराखंड आंदोलन और गरीब और कमजोर वर्ग की शक्तियों को मजबूती प्रदान करने में लगाए। उत्तराखंड क्रांति दल के नेता विनोद रावत ने दिवाकर भट्ट को जुझारू नेता बताया।
श्रद्धांजलि सभा में अंकिता भंडारी काड में कई राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम आने पर नाराजगी व्यक्त की गई। क्योंकि श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता मौजूद थे अंकित भंडारी कार्तिक करने पर भाजपा का नेता अटल नजर आए जबकि कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा नेताओं की भूमिका को नींद नहीं बताया और कहा कि बेशक के श्रद्धांजलि सभा है लेकिन अगर हमारी अस्मिता पर कोई भी राजनीतिक दल चोट पहुंचाएगा तो हमने उत्तराखंड अपने मातृशक्ति को अपमानित करने के लिए नहीं बनाया है और मातृशक्ति ने इसके लिए कुर्बानियां नहीं दी है सभा में मौजूद नेताओं ने बाद में पारित एक प्रस्ताव में अंकित हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का प्रस्ताव पारित किया और जल्द ही दिल्ली में नए साल में अंकित भंडारी के दोषियों को सजा दिलाए जाने की मांग को लेकर एक विशाल जैन प्रदर्शन आयोजित किए जाने की बात कही धीरेंद्र प्रताप ने कहा उत्तराखंडी अपनी मां बहनों की इज्जत पर डाका डालने वालों को कभी माफ नहीं कर सकते।


