देहरादून। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को ऑनलाइन हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगी। विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को ऑनलाइन हुई बैठक में परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की।
परिषद के सभापति डॉ. मुकुल सती ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी जो 16 फरवरी तक संपन्न हो जाएंगी। इंटर की पहली परीक्षा 21 फरवरी को जबकि हाईस्कूल का पहला पेपर 23 फरवरी को होगा।
उन्होंने बताया इस बार प्रयोगात्मक परीक्षा के नंबर प्रेक्टिकल खत्म होने के तत्काल बाद ऑनलाइन दर्ज कर दिए जाएंगे। अब तक नंबर ओएमआर शीट पर दर्ज किए जाते थे।
वही इस वर्ष हाईस्कूल में 1.12 लाख और इंटर में 1.02 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।


