देहरादून। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी सयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने राज्य आंदोलनकारियों व विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा संयुक्त रूप अंकित भंडारी कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगामी 11 जनवरी को घोषित उत्तराखंड बंद के समर्थन का ऐलान किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने एक बयान में कहा है कि क्योंकि राज्य सरकार सीबीआई की इंक्वारी के लिए घोषणा करने के लिए तैयार नहीं है तो यह जरूरी हो गया है कि राज्य की जनता का आक्रोश कैसा है सरकार को उसकी जानकारी दी जाए।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अंकिता भंडारी के मामले में सरकार लीपा पोती की कोशिश कर रही है इसे उत्तराखंड निर्माण करने वाले आंदोलनकारी कभी बर्दाश्त करने वाले नहीं है।
उन्होंने समिति की तमाम 13 जनपदों की इकाई के अध्यक्षों को निर्देश किया है कि वह 11 जनवरी को प्रस्तावित बंद को पूर्ण समर्थन दे।


