देहरादून। आज रविवार को विभिन्न संगठनों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखंड बंद को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश भर में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आम जनमानस की सुरक्षा और सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि बाजार क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों और प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके और आम जनता को असुविधा न हो। पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
आईजी गढ़वाल ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन सभी का अधिकार है, लेकिन इसकी आड़ में कानून हाथ में लेने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बंद में शामिल संगठनों और आम नागरिकों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
पुलिस ने वाहन चालकों, व्यापारियों और आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे ऐसा कोई कृत्य न करें जिससे कानून-व्यवस्था भंग हो या जनता को परेशानी का सामना करना पड़े। शांति और सौहार्द बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया है।
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ, अफवाह फैलाने वाली या उकसाने वाली पोस्ट से बचने की अपील की है। ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।


