* एजेंडे के तहत सभी वायदों को पूरा करने मे जुटे है धामी
* कांग्रेस उलझन मे, विकास मे निभा सकती है रचनात्मक भूमिका
देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सीएम धामी के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सराहनीय बताते हुए कहा जिस तरह से आरोपियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है वह ऐतिहासिक है।
भाजपा अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार के अब तक जो भी मामले सामने आये हैं वहाँ पर सरकार ने नैतिक साहस दिखाते हुए किसी रसूखदार को भी नही बक्शा है। उन्होंने कहा कि होम गार्ड विभाग मे सामने आई गड़बड़ियों पर की गयी कारवाई स्वाभाविक है, क्योंकि भर्ती घोटालों मे भी रसूखदार जेल पहुंचे थे। अब तक रंगे हाथ रिश्वत लेते 250 से अधिक लोग सलाखों के पीछे पहुँच चुके हैं। इससे आम जन मे एक संदेश गया है कि भ्रष्टाचार मे लिप्त व्यक्ति कोई भी और कितना भी बड़ा है उसे बख्शा नही जायेगा।
भट्ट ने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे के तहत अपने सभी वायदों को पूरा कर रही है और जनता के बीच जा रही है। 27 जनवरी को सरकार यूसीसी दिवस मना रही है। एक वर्ष के सफल क्रियान्वयन के बाद सरकार द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सरकार ने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की तो यह महिला सशक्तिकरण तथा उनकी सुरक्षा के प्रति जवाबदेही भी दिखाई है।
भट्ट ने कांग्रेस के सीबीआई जांच संबंधी आरोपों पर कहा कि जब मामले मे सीबीआई जांच की संस्तुति हो चुकी है तो कांग्रेस के द्वारा नये नये तथ्य सामने लाना भी एक राजनैतिक पैंतरा है।
उन्होंने कहा कि कभी सीबीआई पर भरोसा न करना और कभी जांच की मांग कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। कांग्रेस कानून व्यवस्था पर सवाल उठाकर खुद ही घिरी है। बेहतर होगा कि कांग्रेस को खुली आँखों से सच को स्वीकार करना होगा और राज्य मे हो रहे अनगिनत विकास कार्यों मे रचनात्मक भागीदारी करनी होगी।


