देहरादून। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और हिमपात की संभावना है।
2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। तेज हवाओं, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका
इसके अलावा देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में मेघ गर्जना बिजली गिरने ओलावृष्टि 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।
इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
वहीं राजधानी देहरादून में आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं। मेघ गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
वर्षा और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात की संभावना को देखते हुए देहरादून और पिथौरागढ़ जिलों में सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालय (कक्षा 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।


