देहरादून। प्रदेश में लगातार मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा एहतियाती कदम उठाया है। उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर जनपदों में जिलाधिकारियों ने 28 जनवरी को एक दिन का शैक्षणिक अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। यह अवकाश आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू रहेगा।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट प्रभावी है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारियों ने विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया है।


