अंकिता को न्याय की दिशा मे रोड़े अटका रही है कांग्रेस: चौहान

अंकिता को न्याय की दिशा मे रोड़े अटका रही है कांग्रेस: चौहान

* भर्ती घोटाले मे सीबीआई जांच पर भ्रम फैला कर मुँह की खा चुकी है कांग्रेस

* सीबीआई जांच मे संस्तुति के बाद पोब्लिक डोमेन मे शुरू नही होती है प्रक्रिया

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश मे दुखद अंकिता हत्याकांड प्रकरण मे कांग्रेस उसे न्याय दिलाने के बजाय रोड़े अटकाने का काम कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।

कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जन भावनाओं के अनुरूप और अंकिता के माता पिता की इच्छा के अनुरूप की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा यह कदापि नही रही कि मामले की सीबीआई जांच हो, लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा सीबीआई जांच घोषणा से उसे झटका लगा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसी से जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसी को प्रतिवेदन एक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसमें सीबीआई जांच के लिए कब सहमति देगी यह भी प्रक्रिया है। लेकिन कांग्रेस मुद्दे पर बेवजह आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है।

चौहान ने कहा कि कांग्रेस मीडिया ट्रायल के बजाय इसकी कानूनी स्थिति पर स्थिति स्पष्ट करती तो ठीक था। उन्होंने कहा कि कोर्ट मे जो विवेचना की गयी कांग्रेस उसको अब आधार बनाकर तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है। पैरवी मे जो तथ्य सामने आये और उन पर बहस हुई उस समय कानून के जानकार भी उन मुद्दों को देखते रहे, लेकिन कांग्रेस अब उन पर नई बहस छेड़ कर अवसर बनाने की कोशिश कर रही है। आरोपियों द्वारा नार्को या क्या मांग की गयी उस समय अदालत मे जानकार हर मुद्दे पर पैनी नजर रखे हुए थे। कहीं आरोपी बचने के लिए जांच की दिशा न भटकाये जांच एजेंसी सतर्क थी।

उन्होंने कहा कि अदालत भी सीबीआई जांच की मांग को रिजेक्ट कर जांच कर रही एसआईटी जांच को लेकर संतुष्ट रही। हालांकि जब एसआईटी जांच चल रही थी तो कांग्रेस जांच पर तमाम सवाल उठाती रही, लेकिन निर्णय सबको पता है और हत्यारे सजा काट रहे है। वह जमानत तक नही ले पाए।

चौहान ने कहा कि हाल ही मे कांग्रेस ने भर्ती घोटाले मे सीबीआई जांच को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की, लेकिन जांच चल रही है। यहाँ पर भी उसे मुंह की खानी पडी। उन्होंने कहा कि पहले हुई एसआईटी जांच मे कोई आशंका न रहे इसीलिए अंकिता के माता पिता की इच्छा पर ही सीबीआई जांच की संस्तुति की गयी है। लेकिन कांग्रेस को अपने हाथ से भाजपा की घेरेबंदी मे पड़ती ढीली पकड़ के बाद इसे आरोप प्रत्यारोप के जरिये जीवित रखना चाहती है।

चौहान ने कहा कि ऊधम सिंह नगर मे किसान की सुसाइड प्रकरण मे एसआईटी जांच चल रही है। शिकायत के आधार पर आरोपियों पर कार्यवाही की गयी है। हालांकि कांग्रेस की स्थिति यह है कि इसी जिले मे पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद उसकी झूठ से बनी बुनियाद हिल गयी। सरकार और पुलिस को बदनाम करने के लिए विधायक पुत्र ने खुद पर ही हमले की साजिश रची और विधायक ने जनता से माफी मांगी। लेकिन कांग्रेस खामोश होकर जनता से माफी मांगना तो दूर नये नये आरोपों के साथ आगे आ रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बेचैनी को जनता बेहतर जानती है और उसके द्वारा फैलाये किसी भी भ्रामक दुष्प्रचार को जनता माफ नही करेगी। कांग्रेस सकरात्मक राजनीति के बजाय दुष्प्रचार मे जुटी है और अंकिता को न्याय दिलाने की दिशा मे चल रही कोशिशों मे रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही है जिसे जनता भली भाँति जानती है।

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड