प्रदेश में आज 282 कोरोना के नए मरीज मिले, कोरोना संक्रमण स्कूलों तक पहुंचा

प्रदेश में आज 282 कोरोना के नए मरीज मिले, कोरोना संक्रमण स्कूलों तक पहुंचा

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मरीज धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे है। अब यह संक्रमण धीरे-धीरे स्कूल तक भी पहुंच गया है। आज टिहरी देवलधार स्थित राजीव गांधी नवोदय स्कूल के सात छात्र और एक शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले हैं।   जिन्हें अब छात्रावास में ही उपचार मुहैया कराया जा रहा है और अब इन  बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है।

प्रदेश में आज 282 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाले है। जबकि 223  कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1180 हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 137 ,हरिद्वार से 22, नैनीताल जिले में 35, उधमसिंह नगर से 32, पौडी से 03, टिहरी से 19 , चंपावत से 0, पिथौरागढ़ से 02 , अल्मोड़ा 18, बागेश्वर से 01, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 02 ,उत्तरकाशी से 13 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Latest News उत्तराखण्ड