नैनीताल। किसानों के लिए एक जरूरी सूचना है अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली धनराशि 6000 सालाना का लाभ ले रहे हैं तो जल्दी ही ई-केवाईसी करवा ले।
नैनीताल जनपद के 20,188 किसानों ने अगर 15 अगस्त 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी नहीं कराया तो उन्हें किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली धनराशि बंद हो जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारी व कृषि विभाग के अधिकारियों से किसानों के ई-केवाईसी कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।
वही मुख्य कृषि अधिकारी विकेश कुमार सिंह यादव नैनीताल ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य है। इसके लिए कॉमन सेंटर सर्विस (जन सेवा केंद्र) से ई-केवाईसी करवाना होगा। उन्होंने कहा कि नैनीताल जनपद में 20,188 किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। उन किसानों को हर हाल में 15 अगस्त 2022 से पहले ई-केवाईसी कराना होगा, नहीं तो उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत सालाना मिलने वाली 6,000 की धनराशि बंद हो जाएगी।