शासन से हरी झंडी मिलने के बाद  विजिलेंस ने आईएफएस अफसर सहित कई लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

शासन से हरी झंडी मिलने के बाद विजिलेंस ने आईएफएस अफसर सहित कई लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

देहरादून। आखिरकार उत्तराखंड शासन से हरी झंडी मिलने के बाद विजिलेंस ने आईएफएस अफसर सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

विजिलेंस ने रामनगर में कॉर्बेट नेशनल पार्क में अतिक्रमण और अवैध निर्माण मामले में आईएफएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के पर्याप्त सुबूत पाते हुए इनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए फाइल तैयार कर उत्तराखंड शासन में भेजी थी।

अब उत्तराखंड शासन से कार्रवाई की अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस ने आरोपी आईएफएस अधिकारियों व अन्य लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है। हल्द्वानी सेक्टर में वन संरक्षण अधिनियम 1980 अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 धारा 420/ 467/ 468 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

आईएफएस किशन चंद्र अन्य कर्मचारी व ठेकेदार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने मामले की जांच सीओ अनिल मनराल को सौंपी है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आईएफएस अफसर की मुश्किलें बढ़ना तय है।

 

All Recent Posts Latest News उत्तराखण्ड